आदिपुरुष के कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग |
adipurush,manojmuntshir,bollywood,movie,adipurushcontroversy,adipurushcontrovertialdialouge,adipurushdialouge,BanAdipurushMovie
‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स ने दर्शकों को काफी निराश किया. जिसकी वजह से पहले दिन से ही फिल्म की खूब आलोचना हुई.
फिल्म के संवाद इतने साधारण हैं कि इन्हें सुन हैरत होती है।
कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग, जिन पर लोगों को आपत्ति है
कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की। (हनुमानजी ने रावण के बेटे इंद्रजीत से कहा)
तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया। (इंद्रजीत ने हनुमानजी से कहा)
जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे। (हनुमानजी ने रावण की सभा में कहा)
आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं। (विभीषण ने रावण से कहा)
मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है। (लक्ष्मण के ऊपर वार करने के बाद इंद्रजीत ने कहा)
सीता कहती है, जानकी सिर्फ राघव की है। हनुमान की पूंछ में आग लगाई जाती है तो वे कहते हैं कि तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, लंका तेरे बाप की, जली… अब तेरी जलेगी,
=========================================Courtesy============================
आदिपुरुष के कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग |
adipurush,manojmuntshir,bollywood,movie,adipurushcontroversy,adipurushcontrovertialdialouge,adipurushdialouge,BanAdipurushMovie