फिल्म ‘आदिपुरुष’ के आहत करने वाले विवादित संवाद बदलेंगे :- मनोज मुन्तशिर फिल्म के लेखक
adipurush,adipurushdialouge,adipurushcontrovertialdialouge,manojmuntshir,bollywood,movie,controvertialmovie,todayindia,todayindia24,todayindialive,BanAdipurushMovie शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्म के कुछ संवादों को लेकर हुई तीखी आलोचना के बाद
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लेखक और गीतकार मनोज मुन्तशिर ने रविवार को कहा की फिल्म के निर्माता ने कुछ संवादों को संशोधित करने का फैसला किया है | इन्हे इसी सप्ताह जोड़ दिया जायेगा | मनोज मुन्तशिर ने लिखा ‘ मेरे लिए आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है | में संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ , लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी |
मनोज मुन्तशिर ने लिखा की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में चार हज़ार से ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे ,पांच पंक्तियों पर लोगो की भावनाये आहत हुई | उन सैकड़ो पंक्तियों में जहाँ श्रीराम का यशगान किया , माँ सीता के सतीत्व का वर्णन किया , उनके लिए प्रशंसा मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों नहीं मिली |
उन्होंने कहा की हो सकता है की तीन घंटे की फिल्म में मैंने तीन मिनिट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो , लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाजी क्यों की में नहीं जान पाया |
मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है की वो संवाद जो आपको आहत कर रहे है , हम उन्हें संशोधित करेंगे |
======================================Courtesy=========================
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के आहत करने वाले विवादित संवाद बदलेंगे :- मनोज मुन्तशिर फिल्म के लेखक
adipurush,adipurushdialouge,adipurushcontrovertialdialouge,manojmuntshir,bollywood,movie,controvertialmovie,todayindia,todayindia24,todayindialive,BanAdipurushMovie