प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार स्पष्ट नीति और सही दिशा के कारण अपने दूसरे कार्यकाल के कुछ ही समय में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त करने में सफल रही है। एक समाचार एजेंसी के साथ विशेष भेंटवार्ता में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्पष्ट नीति और सही दिशा के सिद्धांत के फलस्वरूप पहले कुछ दिनों में(primeminister narendra modi)(narendra modi)(news)(today india)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) ही अभूतपूर्व रफ्तार पकड़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से लेकर चन्द्रयान-दो मिशन तक, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से लेकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाने तक के फैसलों से सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मजबूत जनादेश के साथ कुछ भी हासिल कर सकती है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने जलशक्ति मंत्रालय का गठन कर वर्तमान समय के सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दे को सुलझाने की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया है। श्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर सरकार के निर्णय का विरोध केवल राजनीतिक घराने, निजी स्वार्थों से प्रेरित समूह और आंतक के समर्थक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोगों ने अपनी राजनीतिक आस्था से उपर उठकर जम्मू, कश्मीर और लेह को लेकर सरकार के कदम का समर्थन किया है।(primeminister narendra modi)(narendra modi)(news)(today india)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
==================
courtesy