कर्नाटक में भाजपा ने मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी से तुरंत इस्तीफा देने या आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. येडियुरप्पा ने कहा है कि जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस के 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और दो निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लेकर भाजपा को समर्थन(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) दिया है। उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में वे कुमारस्वामी से आज विश्वासमत का सामना करने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि 15 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा स्वीकार न किए जाने के निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। दूसरी ओर कांग्रेस ने आज सुबह बेंगलूरू में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। दो दिन के अवकाश के बाद कर्नाटक विधानसभा का सत्र आज से फिर शुरू हो रहा है।
इस बीच, कांग्रेस विधायक एस.टी. सोमशेखर ने कहा है कि बागी विधायकों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं और वे इस मुद्दे पर एकजुट हैं। कल मुम्बई में उन्होंने कहा कि इस्तीफे वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है और वे अपने निर्णय पर अडिग हैं।(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
========================
courtesy