• Fri. Nov 22nd, 2024

इंग्लैंड २७ साल बाद विश्वकप के सेमीफइनल में |(England vs Newzeland)

मेजबान इंग्लैंड ने २७ साल बाद विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है |इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैण्ड को ११९ रन से हराया | इंग्लैंड छठी बार सेमीफाइनल खेलेगा | इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बन गयी है | ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले हे सेमीफाइनल में पहुँच गयी है |(England vs Newzeland)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
इंग्लैंड ने ५० ओवर में ८ विकेट पर ३०५ रन का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया | लक्ष्य का पचा करते हुए न्यूज़ीलैण्ड की टीम पहले हे ओवर में हेनरी के आउट होने के बाद मुकाबले में खड़ी नहीं हो सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा |न्यूज़ीलैण्ड ने ४५ ओवर में १८६ रन बनाए | इंग्लैंड की ९ मैचों में यह छठी जीत है और उसने १२ अंको के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है | इंग्लैंड ने १९९२ में पहले बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी |
न्यूज़ीलैण्ड के सभी ९ मैच हो चुके है और टीम ११ अंको के साथ चौथे नंबर पर है | वही पाकिस्तान का एक मैच बांग्लादेश से बाकी है | उसके अभी ८ मैच से ९ अंक है और टीम पांचवे नंबर पर है | अब अगर उसे सेमीफइनल में पहुँचना है तो शुक्रवार को ४०० रन का स्कोर बनाना होगा और बांग्लादेश को ८४ रन पर आलआउट करना होगा |
यानि ३१६ रन से जीत दर्ज करनी होगी |

बेयरस्टो वर्ल्डकप में लगातार दो शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाडी
मेन ऑफ़ द मैच रहे जॉनी बेयरस्टो (१०६) का यह मौजूदा विश्वकप में लगातार दूसरा शतक है | बेयरस्टो किसी विश्कप में लगातार दूसरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाडी बन गए है |
(England vs Newzeland)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *