• Fri. Nov 22nd, 2024

भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मात्र 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर रायुडू ने सबको चौंका दिया है। हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि IPL में उनका खेलना जारी रहेगा। पिछले एक साल से भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहे रायुडू नंबर चार पर बल्लेबाजी करते थे |(ambati rayudu) (todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
आंध्र प्रदेश के इस क्रिकेटर को वर्ल्ड कप के लिए भेजी गई 15 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया गया था। उसपर काफी चर्चाएं भी हुईं थी। विश्व कप 2019 टीम चयन में उपेक्षा से आहत होकर उनका एक विवादित ट्वीट भी बेहद चर्चित हुआ था। जिसके बाद उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था। शिखर धवन और फिर विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद रायुडू (ambati rayudu)को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं लिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम मे लिया गया था। (ambati rayudu)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=========================
courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *