• Thu. Apr 10th, 2025 10:33:40 PM

कांग्रेस नेता और भोपाल सीट(bhopal seat) से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह(digvijay singh) मतदान करना भूले , नरेन्द्र मोदी(narendra modi) का कटाक्ष

रतलाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(narendra modi) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भोपाल सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह(digvijay singh) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें नागरिक होने के कर्तव्य की चिंता नहीं थी, बल्कि अपनी सीट बचाने की चिंता थी और इसलिए वे वोट देने के लिए अपने गृहक्षेत्र नहीं गए।(todayindia)
मोदी(narendra modi) ने कहा कि वे अंदर जाकर ईवीएम का बटन नहीं दबाते, लेकिन कम से कम मतदान करने तो जाते। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंह(digvijay singh) तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते, तो फिर अपने क्षेत्र के लोगों से क्यों डर गए।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी मतदान करने के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं, लेकिन सिंह(digvijay singh)को लोकतंत्र और अपने नागरिक कर्तव्य की जिम्मेदारी की कोई चिंता नहीं है।(todayindia)
==========================
Courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *