• Sun. Dec 3rd, 2023

ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट, पुरूष सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में आज एच.एस प्रणय और किदांबी श्रीकांत अपने अपने मुकाबले खेलेंगे

ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट, पुरूष सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में आज एच.एस प्रणय और किदांबी श्रीकांत अपने अपने मुकाबले खेलेंगे
badmintan,kidambisrikant,sportsपी.वी सिन्‍धु ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में आज अमरीका की बीवेन झांग ने सिंधु को 21-12, 21-17 से पराजित किया। पुरूष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में आज एच.एस प्रणय और किदांबी श्रीकांत अपने अपने मुकाबले खेलेंगे। एच.एस. प्रणय का सामना विश्‍व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका से होगा। प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के ची यू जेन को हराया था। किदांबी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के सू ली यांग को हराया और प्रियांशु राजावत ने भी चीनी ताइपे के वांग जू विई को पराजित किया। श्रीकांत और प्रियांशु अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए अब आमने-सामने होंगे। इस बीच मिथुन मंजूनाथ प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं। उन्हें अंतिम सोलह के मैच में मलेशिया के ली जी जिया ने पराजित किया।
==================================Courtesy==========================
ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट, पुरूष सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में आज एच.एस प्रणय और किदांबी श्रीकांत अपने अपने मुकाबले खेलेंगे
badmintan,kidambisrikant,sports

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.