“जय बजरंग बली” बोल कमल पर दबाएं बटन :-नरेंद्र मोदी
bajrangbali,jaibajrangbali,narendramodi,PM,primeministerofindia,karnatakaassemblyelectionप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्णाटक में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा की मतदान वाले दिन “जय बजरंग बली”
का नारा लगाएं और कमल पर बटन दबाएं | प्रधानमंत्री ने बुधवार रैली के दौरान भाषण की शुरुआत “बजरंग बली की जय” नारे से की | मोदी ने कहा की कांग्रेस बीजेपी को हरा नहीं सकती , इसलिए उन्हें गाली देती है और कर्णाटक के वोटर उसे इसका सबक सिखाएंगे | जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो “जय बजरंग बली” बोलकर इन्हे सजा दे देना | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की कांग्रेस की पूरी राजनीति “फूट डालो और राज करो” की नीति पर आधारित है | कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है और तुष्टिकरण को बढ़ाती है | मोदी ने कहा की जब भारत भारत के लोकतंत्र और विकास की वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है तो ऐसे में कांग्रेस दुनियाभर में जाकर देश को बदनाम कर रही है | कांग्रेस शांति और विकास की दुश्मनं है |
==================================Courtesy================================
“जय बजरंग बली” बोल कमल पर दबाएं बटन :-नरेंद्र मोदी
bajrangbali,jaibajrangbali,narendramodi,PM,primeministerofindia,karnatakaassemblyelection