• Wed. Apr 16th, 2025 8:19:27 PM

एनसीपी कोर समिति ने पार्टी प्रमुख पद से शरद पवार के इस्‍तीफे को नामंजूर किया

एनसीपी कोर समिति ने पार्टी प्रमुख पद से शरद पवार के इस्‍तीफे को नामंजूर किया
SharadPawar,NCP,rashtravadicongressparty

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी की कोर समिति ने पार्टी प्रमुख पद से शरद पवार के इस्‍तीफे को नामंजूर कर दिया है और उनसे पार्टी के अध्‍यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। एनसीपी की स्‍थापना शरद पवार ने ही की थी। पार्टी के अध्‍यक्ष पद से उनके इस्‍तीफे के बाद नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर निर्णय के लिए मुंबई में पार्टी कार्यालय में कोर समिति की आज सुबह बैठक हुई। बैठक में पार्टी के नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले भी मौजूद थे। एनसीपी की 18 सदस्‍यों वाली कोर समिति में श्री प्रफुल्‍ल पटेल, सुनील तटकरे, जयंत पाटिल, छगन भुजबल और दिलीप वल्‍से पाटिल शामिल हैं। श्री शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी के अध्‍यक्ष पद से त्‍यागपत्र की घोषणा की थी। उनके भतीजे श्री अजीत पवार ने श्री शरद पवार के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा था कि पार्टी का अगला अध्‍यक्ष श्री शरद पवार के ही नेतृत्‍व में काम करेगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने श्री शरद पवार से अपना त्‍यागपत्र वापस लेने का अनुरोध किया था।
=====================================Courtesy=========================
एनसीपी कोर समिति ने पार्टी प्रमुख पद से शरद पवार के इस्‍तीफे को नामंजूर किया
SharadPawar,NCP,rashtravadicongressparty

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *