• Fri. Nov 22nd, 2024

राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर सदन में तुरंत चर्चा कराने की
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-2 february 2021,2-2-2021 ki khas khabren,,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam material
मांग करते हुए हंगामा किया जिसकी वजह से उच्च सदन की बैठक तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी | विपक्षी सदस्‍य इस मुद्दे पर बहस कराने को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए और नारे बाजी करने लगे। ये सदस्‍य किसानों के मुद्दे पर तुरंत सदन में बहस कराने की मांग कर रहे थे। इससे पहले, विपक्ष के हंगामे पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्‍हें आश्‍वासन दिलाया था कि इस मुद्दे पर वे कल सदन में चर्चा करायेंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है और राष्‍ट्रपति के अभिभाषण में किसानों के आंदोलन की बात को भी शामिल किया गया है।
=============================================================
शेयर बाजार ने इस साल के बजट पर बहुत अनुकूल प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 50 हजार के आंकड़े को पार कर गया। उधर, ढांचागत और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी के साथ राष्‍ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी भी 14 हजार छह सौ के आंकड़े को एक बार फिर पार कर गया।
=============================================================
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार संसद के भीतर और बाहर किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। लोकसभा में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के हंगामे के बीच, श्री तोमर ने कहा क‍ि प्रश्नकाल में सूचीबद्ध कृषि मुद्दों पर कई सवाल थे और अगर सदन को काम करने दिया जाता तो ये मुद्दे उठाए जा सकते थे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
=============================================================
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज आत्‍मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत रक्षा उपकरणों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि भारत अपनी रक्षा के लिए अन्य देशों पर निर्भर नहीं रह सकता है। आज बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल के हल्‍के युद्धक विमान तैयार करने वाले दूसरे संयंत्र का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने कहा कि 73 तेजस एमके-1 ए और 10 तेजस प्रशिक्षण विमान खरीदने के लिए 48 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर से हिदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को बहुत मदद मिलेगी।
=============================================================
भारतीय-अमेरिकी भाव्या लाल को सोमवार को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है। भव्या मूल रूप से स्पेस साइंटिस्ट हैं। वे बाइडेन की ट्रांजिशन टीम में भी रह चुकी हैं। नासा ने कल एक बयान में कहा है कि सुश्री लाल के पास इंजीनियरिंग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है। अंतरिक्ष क्षेत्र में उनके योगदानों के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय वैमानिकी अकादमी का सदस्य भी चुना गया है।
=============================================================
डायमंड हार्बर से TMC विधायक दीपक हल्दर ने भाजपा नेता मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। पिछले 46 दिन में 11 TMC नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा है।
==============================================================
2 फरवरी को जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, लाठियां और गोलियां भी चलाईं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी भी तोड़ दी।
==============================================================
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की म्‍यामां में सैन्‍य तख्‍तापलट के बाद की स्थिति पर विचार करने के लिए आज बैठक होगी। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ब्रिटेन ने कहा है कि म्यामां की स्थिति पर तत्काल चर्चा कराने की उसकी योजना है।
==============================================================
अमरीका ने म्‍यांमा में सेना के सत्‍ता पर कब्‍जा करने और आंग सांग सू की समेत कई नेताओं को हिरासत में लिये जाने के बाद म्यांमार के खिलाफ प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की चेतावनी दी है।
==============================================================
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड – सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं की ति‍थियों की घोषणा कर दी। शिक्षामंत्री ने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी। आज जारी तिथियों की घोषणा के अनुसार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चार मई 2021 से भाषा की परीक्षाओं से शुरू होंगी तथा मुख्‍य विषयों की परीक्षा छह मई से होंगी। अंतिम परीक्षा 11 जून को आयोजित की जाएगी।
=============================================================
देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव शून्‍य पांच प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 13 हजार 423 लोग स्‍वस्‍थ हुए। इसी दौरान आठ हजार 655 नये कोविड मरीजों की पुष्टि हुई इसके साथ ही इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या एक करोड सात लाख 66 हजार 245 हो गई है।
===============================================================
किसानों के आंदोलन में पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत धरनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिले |
===============================================================
courtesy
==========
todayindia,todayindia news,aaj ki khas khabren,aaj ki khas khabren-2 february 2021,2-2-2021 ki khas khabren,,current affairs,general knowledge,general study,competitive exam material

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *