• Fri. Nov 22nd, 2024

भोपाल देश का सुंदरतम शहर और एडवेंचर टूरिज्म का केन्द्र बने
madhyapradesh ki khas khabren,mpnews,madhyapradesh news,madhyapradesh ke samachar,ShivrajSinghChouhan,shivrajsingh chouhan,mpcm,chiefminister of madhyapradesh,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india,aaj ki khas khabren,beautiful city bhopalनगर में आर्थिक गतिविधियाँ भी बढ़ें, समावेशी विकास हो
अब बुलेवर्ड स्ट्रीट का नाम होगा अटल पथ
मुख्यमंत्री चौहान ने नगर भ्रमण कर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल नगर के विभिन्न

भोपाल के सौन्दर्यीकरण और विकास की कार्य-योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर भ्रमण के पश्चात स्मार्ट सिटी ऑफिस में भोपाल के सौन्दर्यीकरण एवं विकास संबंधी बैठक ली। उन्होंने कमिश्नर भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल को सुंदरतम शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ाई जाएंगी तथा पर्यावरण का पूरा ध्यान रखते हुए समावेशी विकास किया जाएगा। भोपाल शहर अपने तालाबों एवं हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। प्राकृतिक रूप से इसे और समृद्ध किया जाएगा। वन विहार को नया रूप दिया जाएगा तथा नाईट सफारी पर भी कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल के विकास का रोडमैप भी तैयार करने का अभियान हमने प्रारंभ किया है। भोपाल देश का सुन्दरतम शहर और स्वच्छतम राजधानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल को हम केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सुन्दर शहरों में सम्मिलित करना चाहते हैं। अनेक कार्य जिनका आज लोकार्पण हुआ है, भूमि-पूजन हुआ है, उनके अलावा नए कार्य भी हाथ में लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य 36 सड़कें सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था ठीक करने के लिए निर्मित की जा रही है। दीनदयाल रसोई के कार्य का विस्तार होगा। तीन नए स्थानों पर यह व्यवस्था की जाएगी। शहर में 15 रैनबसेरे भी निर्मित होंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देंगे और इसके लिए 67 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि अयोध्या बायपास के लिए लगभग 600 करोड़, कोलार रोड के लिए 414 करोड़, बैरागढ़ के लिए 264 करोड़ और कोच फैक्ट्री के लिए 105 करोड़ की राशि सड़कों, फ्लाय ओव्हर आदि के लिए व्यय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि परीबाजार के पुनर्घत्वीकरण की योजना, विद्या नगर में कोचिंग संस्थानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विकास योजना, शौर्य स्मारक को नया स्वरूप देने, मनुआभान की टेकरी पर भारत मंदिर के विकास के कार्य भी किए जाएंगे।
madhyapradesh ki khas khabren,mpnews,madhyapradesh news,madhyapradesh ke samachar,ShivrajSinghChouhan,shivrajsingh chouhan,mpcm,chiefminister of madhyapradesh,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india,aaj ki khas khabren,beautiful city bhopal

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *