• Thu. Apr 25th, 2024

राष्ट्र निर्माण में पुस्तकालयों की अग्रणी भूमिका ‘‘राष्ट्रीय संगोष्ठी 13 अगस्त को पं. दीनदयाल परिसर में

11/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के ग्रंथालय प्रकल्प और मध्यप्रदेश पुस्तकालय संघ के संयुक्त प्रयास से 13 अगस्त को‘‘राष्ट्र निर्माण में पुस्तकालयों की अग्रणी भूमिका’’ विषय पर केन्द्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर के सभागार में प्रातः 9.30 बजे किया जा रहा है। संगोष्ठी का उदघाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया करेंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा करेंगे। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के उपकुलपति डॉ. अजय तिवारी इस अवसर पर विशेष अतिथि होंगे।
भाजपा ग्रंथालय प्रकल्प के प्रदेश संयोजक श्री डी.के. जैन ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की प्रस्तावना मध्यप्रदेश पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डाॅ. प्रभात पाण्डेय प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी के अवसर पर यूनेस्कों की इंटरनेशनल स्टीयरिंग कमेटी आॅन मीडिया एण्ड इन्फारमेंशन लिटरेसी के उपाध्यक्ष डाॅ. हरिंदर पाल सिंह कालरा, पुस्तकालय एवं सूचना विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला प्रतिनिधि द्वारा डिजीटल युग में पुस्तकालय विषय पर प्रकाश डाला जायेगा। संगोष्ठी का समापन प्रदेश शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ. दीपक जोशी करेंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता श्री आर.आर कन्हारे करेंगे। अटलबिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति एस.के. पारे सत्र के विशिष्ठ अतिथि होंगे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.