• Fri. Nov 22nd, 2024

पान-गुटखा खाकर गंदगी करने वालो के खिलाफ भोपाल नगर निगम ने अभियान शुरू किया | निगमायुक्त बी-विजयदत्ता व अपर आयुक्त राजेश राठौर ने इस सम्बन्ध में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए है | इसलिए नगर निगम भोपाल का अमला सुबह ११ बजे से दोपहर २ बजे तक भोपाल की सड़को पर निकला(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) और जो भी जहा थूकते हुए मिला उसे पकड़ा | तीन घंटे के इस अभियान में एक हजार लोग पकडे गए | निगम ने ३३२ लोगो से ६२,७५० रूपये का चालान वसूला | इनमे से अधिकतर लोगो ने माफी मांग ली और आगे से गलती नहीं करने करने का वादा किया | कुछ लोगो ने जेब में रूपये नहीं होने की बात कही |सड़को का सार्वजानिक स्थानों पर पान – गुटखा खाकर ठोकने वालो के खिलाफ तय रणनीति के तहत कार्रवाई की गयी | इस दौरान एक दो लोगो से उठक-बैठक भी लगवाई | यह पहली बार है, जब भोपाल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पान -गुटखा खाने वालो पर इतने बड़ी कार्रवाई की है | जिससे मालूम पड़े की सार्वजानिक स्थानों पर गंदगी फैलाना अब जुर्माने की श्रेणी में आ गया है | सड़क एवं गलियों में कचरा फैकना , सार्वजानिक स्थानों पर थूकना,खुले में मूत्र ,शौच करने और वर्तन , कपडे धोते पाए जाने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी | (todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
================
courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *