• Fri. Nov 22nd, 2024

मुम्‍बई आतंकी हमले के षड़यंत्रकर्ता हाफिज सईद को पाकिस्‍तानके पंजाब प्रांत में आतंकरोधी कार्रवाई विभाग ने गिरफ्तार किया।

मुम्‍बई आतंकी हमले केमुख्‍य षडयंत्रकर्ता और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को आज पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांतमें आतंकरोधी कार्रवाई विभाग ने गिरफ्तार किया। उसे अज्ञात स्‍थान पर ले जाया गया।स्‍थानीय मीडिया के अनुसार हाफिज को आतंकरोधी न्‍यायालय के समक्ष पेश होने के लिए लाहौरसे गुजरांवाला जाते समय गिरफ्तार किया गया। हाफिज के खिलाफ कई मामले लंबित हैं।(mumbai terror attack mastermind)(hafiz saeed)(mumbai terror attack)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)

हाफिज सईद के नेतृत्‍वमें जमात-उद-दावा, लश्‍करे तैएबा का अग्रणी संगठन है। लश्‍करे तैएबा ने 2008 में मुम्‍बईहमले की जिम्‍मेदारी ली थी इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।

अमरीका ने सईद को वैश्विकआतंकवादी घोषित किया था और 2012 से उसकी सूचना देने पर एक करोड़ का इनाम था।

अंतर्राष्‍ट्रीय दबाव केचलते पाकिस्‍तान प्रशासन ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने के संबंध में जमात उद दावाऔर लश्‍करे तैएबा के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी।(mumbai terror attack mastermind)(hafiz saeed)(mumbai terror attack)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=============================
courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *