लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर(sunil gawaskar) आज 70 साल के हो गए। एक समय भारतीय बल्लेबाज़ी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले गावस्कर न सिर्फ भारत के, बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ों मे शुमार किए जाते हैं.| गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में किया था और अपने पहले ही मैच में 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गावस्कर के नाम टेस्ट में 34 शतक है। गावस्कर 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हिस्सा रहे हैं। गावस्कर के नाम टेस्ट में 34 शतक है। 125 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 10122 रन बनाए। गावस्कर ने वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 1974 में किया था। उन्होंने 108 मैचों में 3092 रन बनाए, जिसमें एक मात्र शतक लगाया है। (todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
==========================
courtesy