• Fri. Nov 22nd, 2024

वर्ल्ड कप के 40वें मैच में मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत 2019 के आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की(rohit sharma)(bumrah)(indvsbangla)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) टीम ने 48 ओवरों में 286 रन बनाए |भारत के लिए रोहित शर्मा ने 104 रन की पारी खेली, यह उनका इस वर्ल्ड कप में चौथा शतक है। रोहित इस वर्ल्ड कप में चार शतक लगाकर एक विश्व कप में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है। रोहित ने अबतक इस विश्व कप में 544 रन बना दिए हैं। बुमराह ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। भारत ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार तीसरी बार हराया। टीम इंडिया के 8 मैच में 13 अंक हो गए। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। 6 जुलाई को भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से होगा।
(rohit sharma)(bumrah)(indvsbangla)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=====================
courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *