वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ ३५ गेंदों में शतक लगाया
राजस्थान रॉयल्स के लिये वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 38 गेंद में शानदार 101 रन की पारी खेली
vaibhavsuryavanshi,IPL2025,yashasvijaiswal,cricket
राजस्थान रॉयल्स की और से खेल रहे बिहार के वैभव सूर्यवंशी t20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए | आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (३० गेंद २०१३) के नाम है | वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया के युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोडा है | (३७ गेंद २०१०)
२१० रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ ३५ गेंदों में शतक लगाया , उन्होंने ३८ गेंदों में ७ चौकों और ११ छक्कों के साथ १०१ रन की पारी खेली , जिससे राजस्थान रॉयल्स ने १५.५ ओवर में २ विकेट पर २१२ रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली | वैभव सूर्यवंशी ने १७ गेंदों में अर्धशतक पूरा किया | ९३ परसेंट रन सिर्फ चौकों छक्कों से बना दिए |
आइपीएल क्रिकेट में कल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने राजस्थान को 210 रन का लक्ष्य दिया जिसे राजस्थान ने सोलहवें ओवर में 212 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान के लिये वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 38 गेंद में शानदार 101 रन की पारी खेली और यशस्वी जयसवाल ने नाबाद 70 रन बनाये।
प्लेयर ऑफ़ द मैच
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल कॅरिअर का पहला शतक लगाया | उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए ११.५ ओवर में १६६ रन की साझेदारी की |
=================================Courtesy============================
राजस्थान के लिये वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 38 गेंद में शानदार 101 रन की पारी खेली
vaibhavsuryavanshi,IPL2025,yashasvijaiswal,cricket