• Fri. Nov 22nd, 2024

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के लापता ए एन-32(AN-32) विमान की तलाश के लिए थल सेना और स्‍थानीय पर्वतारोहियों का एक दल दुर्घटना स्‍थल के लिए रवाना।

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के लापता ए एन-32(AN-32) विमान की तलाश के लिए थल सेना और स्‍थानीय पर्वतारोहियों का एक दल दुर्घटना स्‍थल के लिए रवाना। अरुणाचल प्रदेश में नौ दिन पूर्व लापता हुए भारतीय वायुसेना के ए एन-32(AN-32) विमान की तलाश के लिए अभियान आज तड़के फिर से शुरू किया गया। भारतीय वायुसेना, थल सेना और स्‍थानीय पर्वतारोहियों का एक दल दुर्घटना स्‍थल को रवाना हुआ है।
इस टीम में भारतीय वायु सेना, थल सेना और सामान्य पर्वतारोहियों शामिल हैं। मलबा घने जंगलों वाले इलाके में पाया गया है। दुर्गम पहाड़ी इलाके में मिले विमान के मलबे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है, आसपास के पेड़ जले हुए दिख रहे हैं।
विमान का मलबा जिस स्थान पर मिला है वह अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 के उड़ान मार्ग से करीब 15-20 किलोमीटर उत्तर की ओर है।
विमान में सवार 13 लोगों की तलाश के लिए भारतीय वायु सेना के 8-10 जवानों को दो हेलीकॉप्टर की सहायता से क्रैश साइट पर सफलतापूर्वक एयरड्रॉप किया गया है।
इस अभियान में भारतीय सेना के एम.आई.-17 और एडवांस लाइफ हेलीकॉप्‍टरों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। अब तक लापता हेलीकॉप्‍टर में तैनात 13 लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।(AN-32)
==================================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *