150 फुट गहरे बोरवेल में फंसे दो साल के फतेहवीर सिंह(fatehveer singh) को बचाया नहीं जा सका।
पंजाब के संगरूर के भगवान पुरा गांव में गत गुरुवार को १५० गहरे बोरवेल में गिरे २ वर्षीय फतेहवीर सिंह को बचाया नहीं जा सका | ११० घंटे बाद पांच बजे फतेहवीर सिंह का शव निकला गया |(todayindia)(latest news)(brekaing news)
अधिकारियों ने कहा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों ने फतेहवीर सिंह(fatehveeer singh) को लगभग साढे पांच बजे बाहर निकाला। उसे पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (fatehveeer singh)
बोरवेल के सामानांतर गड्डा बनाकर और फिर दोनों के बीच सुरंग बनाकर बच्चे को बचाने का प्रयास करीब ५ दिन तक जारी रहा | इसमें एन डी आर ऍफ़ , सेना और पुलिस की सहायता ली गयी | बच्चे तक ऑक्सीजन पहुँचाई जा रही थी | बोरवेल में डाले कैमरे में बच्चे में दूसरे दिन सुबह हरकत देखी गयी थी |बताया जा रहा है कि जिस बोर में फतेह फंसा था, उससे दुर्गंध आ रही थी। जैसे ही फतेहवीर को निकाला गया, तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
(todayindia)(latest news)(brekaing news)(fatehveer singh)
जब वह गिरा तो उसके साथ रेत की बोरी भी थी। मुंह में रेत होने के कारण वह सांस नहीं ले पा रहा था। उसे पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। उसके मुंह के अंदर से रेत और बाहर बोरी के अंश मिले हैं। ११० घंटे लम्बे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह ५.१० बजे एन डी आर ऍफ़ , की टीम ने फतेहवीर सिंह(fatehveer singh) को हाथो में बाँधी रस्सियों से खीचकर बहार निकला | बोरवेल से निकालने के तुरंत बाद एम्बुलेंस से पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया , लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी | पीजीआई में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया |(todayindia)(latest news)(brekaing news)
==================
courtesy