• Thu. Apr 17th, 2025 2:03:17 AM

विशेष-विमान से नई दिल्ली लाया गया मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा

विशेष-विमान से नई दिल्ली लाया गया मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा
mumbaiattack,tahavvurranaविशेष-विमान से नई दिल्ली लाया गया मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को एक विशेष विमान से नई दिल्ली लाया गया है। राणा को भारत-अमरीका प्रत्यर्पण संधि के अन्‍तर्गत शुरू की गई कार्यवाही के तहत अमरीका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।

भारत के अमरीकी सरकार से आत्मसमर्पण वारंट हासिल करने के बाद दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की गई थी। अमरीकी न्याय विभाग, अमरीकी स्काई मार्शल, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड, भारतीय विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय तथा अन्य एजेंसियों के सहयोग और समन्वय से इस आतंकी को भारत लाया गया।

राणा पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाउद गिलानी, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी के षडयंत्रकारियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है।

लश्कर-ए-तैयबा और हूजी, दोनों को भारत सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। इन हमलों में 166 व्‍यक्ति मारे गये थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।
==================================Courtesy=============================
विशेष-विमान से नई दिल्ली लाया गया मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा
tahavvurrana

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *