12 JUN 2019
मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए 13-14 जून 2019 को बिश्केक(bishkek) (किर्गिज गणराज्य) जा रहा हूं। एससीओ का क्षेत्र में बहुपक्षीय, राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और लोगों के बीच आपस में सम्पर्क बढ़ाने में विशेष महत्व है।बिश्केक(bishkek)
भारत ने दो वर्ष पूर्व एससीओ की पूर्ण सदस्यता हासिल करने के बाद से एससीओ की बातचीत की विभिन्न प्रक्रियाओं में सक्रिय होकर भाग लिया है। पिछले वर्षों में हमने किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता को पूर्ण सहयोग दिया है।
उम्मीद है कि इस शिखर बैठक में वैश्विक सुरक्षा स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों का एक दूसरे के देश में आवागमन और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के सामयिक विषयों पर विचार-विमर्श होगा। शिखर बैठक के दौरान मेरी अनेक नेताओं से मुलाकात करने की योजना है।बिश्केक(bishkek)
एससीओ शिखर बैठक के समापन के बाद किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर, मैं 14 जून 2019 को किर्गिज गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रहूंगा।
भारत और किर्गिज गणराज्य ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों से जुड़े हुए हैं, दोनों परम्परागत हार्दिक और मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को साझा करते हैं। हाल के समय में रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और निवेश सहित अनेक क्षेत्रों में हमारे सम्बन्धों में और सुधार आाया है।बिश्केक(bishkek)
सभी द्विपक्षीय विषयों पर विचार विमर्श के अलावा राष्ट्रपति जीनबेकोव और मैं भारत-किर्गिज बिजनस फोरम की पहली बैठक को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।
मुझे विश्वास है किर्गिज गणराज्य की मेरी यात्रा से एससीओ सदस्य देशों और किर्गिज गणराज्य के साथ सहयोग और मजबूत होगा।बिश्केक(bishkek)
==================
Courtesy