(todayindia)भोपाल 24 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी(BJP) के पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में जिला भोपाल द्वारा आज भीम नगर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान(Shivrajsingh Chouhan)की जनसभा आयोजित की गयी। (todayindia)
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह चौहान (Shivrajsingh Chouhan)ने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा वोट भाजपा को ज्यादा मिले। जनता की सेवा का संकल्प लिया और करते रहेंगे। तरीका जरूर बदला है, पहले कलम की(todayindia) ताकत से काम होता था, मगर अब लड़ लड़कर काम करेंगे। जनता से हमारे दिलों के रिश्ते है। मेरा भांजे भांजियों से
आपसी रिश्ता है। इनके जीवन में कोई कष्ट न हो, कोई परेशानी न हो। यह जीवन का मिशन है। मैंने फैसला किया कि जोड़ तोड़ की सरकार नहीं बनायेंगे। जिस दिन से कांग्रेस की सरकार बनी है एक दिन भी चेन से सांस नहीं ली। कांग्रेस अभी पोस्टिंग, ट्रांसफर में लगी है। कांग्रेस में सवाल मुख्यमंत्री से पूछने पर जवाब कोई और देता है। गरीब के कल्याण की कई योजनाएं जो भाजपा(BJP) ने बनायी थी, यह कांग्रेस सरकार बेईमानी कर रही है। लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह योजना, तीर्थ दर्शन योजना के लिए फंड नहीं दे रहे है। अभी पाला फसलों पर पडा मुख्यमंत्री या मंत्री कोई खेतों में नही पहुंचा। संबल योजना को लेकर कांग्रेस की नीयत में खोट है। संबल योजना(Sambal yojna) कांग्रेस ने बंद की तो सरकार चलना बंद कर दूंगा। (todayindia)
उन्होंने कहा कि योजना किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे। 2022 तक भाजपा(BJP) ने संकल्प किया था कि सबका पक्का मकान होना चाहिए। भीमनगर से हम कहीं नहीं जायेंगे। वल्लभ भवन के सामने छाती पर ही मकान बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुन लो कमलनाथ(Kamalnath) महाराज 2022 तक सब गरीबों को पक्का मकान चाहिए, नहीं बनाए तो सरकार का घेराव कर देंगे। मैं मुख्यमंत्री भले ही नहीं हूं परंतु गरीबों के मकान बनवाकर ही रहूंगा। गरीबों की लडाई के लिए हम टीम बनायेंगे। अलग-अलग बस्तियों में कार्यक्रम के बाद बड़ा आंदोलन किया जायेगा। (todayindia)
इस अवसर पर भोपाल जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह, महामंत्री श्री अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक सैनी, श्री आरके बघेल, जिला मंत्री श्री सुधीर जाचक, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री निखिलेश मिश्रा, श्री पप्पू विलास, एमआईसी मेंबर श्री शंकर मुकुरिया, श्री दिनेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, श्री तुलसी सोनी, राहुल सिंह राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री नितिन दुबे, श्री अमित जैन, श्रीमती वंदना परिहार, श्रीमती हंसकुंवर राजपूत, श्री राजेश खटीक, श्री राकेश जोशी, श्री महेश शाक्य, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री नंदू सनसने, श्री चंद्रभान यादव, श्री राजीव श्रीवास्तव, विशाल यादव, नंदू यादव, गौरव गुप्ता, श्री जसवंत राव, श्री राजू मालवीय सहित भोपाल जिले के पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने दी।(todayindia)