• Thu. Apr 3rd, 2025 1:55:16 AM

ऐश्वर्या को मायके में गुलू नाम से बुलाते हैं |

ऐश्वर्या राय की भाभी ने उनके एक और नाम खुलासा किया हैं। हाल ही में जब ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय से इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने पूछा- आप अपने बच्चों को कैसे बताती होंगी कि उनकी आंटी कितनी फेमस हैं? इसपर श्रीमा ने जवाब दिया, मेरे घर में ये कभी भी एक विषय नहीं रहा है। ऐश को घर में बच्चे गुलू मामी के नाम से पुकारते हैं।ऐश्वर्या


की भाभी श्रीमा 2009 के मिसेज इंडिया ग्लोब अंतरराष्ट्रीय का खिताब जीत चुकी हैं। ऐश्वर्या की बात करें तो उन्‍हें बच्चे बहुत पसंद हैं। ऐश अपनी बेटी आराध्या से भी बहुत प्यार करती हैं। वो जहां भी जाती हैं आराध्या को साथ ले कर जाती हैं।


बॉलीवुड अभिनेत्री पूर्व विश्व सुंदरी ऐशवर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती से हजारों फैंस के दिलो पर राज करती हैं। ऐश्वर्या अपने ससुराल के साथ-साथ मायके में भी सभी की प्रिय हैं।
===================
Courtesy





aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *