• Mon. Mar 3rd, 2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोलार में इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया |

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोलार में इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया |
ISCONMandir,ISCON,ISCONmandirkolarbhoal,#MohanYadav,#YTshorts,#Shorts,#DrMohanYadav,#CMMadhyaPradesh,#DrMohanYadav51,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradesh24,#bhopalnewsमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के कोलार में इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया |
और इस मोके पर कोलार रोड से इस्कॉन मंदिर तक की सड़क का नाम ‘श्रीमद भक्तिवेदांत श्रील प्रभुपाद मार्ग’ रखने की घोषणा की | भोपाल के कोलार में १०० करोड़ रूपये की लागत से ८ एकड़ में मध्य भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बनेगा |

भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा की कोलार रोड से इस्कॉन मंदिर को जोड़ने वाले रोड का नाम श्रील प्रभुपाद के नाम से जाना जायेगा | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने प्रकृति से प्रेम और ग्राम संस्कृति को सम्मान देने की शिक्षा दी है। राज दरबार में सोने-चांदी और मोती माणिक्य के बीच मोर पंख को अपने शीश पर धारण कर सम्मान प्रदान करना प्रकृति से प्रेम का प्रतीक है। भगवान श्रीकृष्ण का यह भाव बताता है कि मनुष्य मात्र से प्रेम ही प्रभु प्राप्ति का सच्चा मार्ग है। भगवान श्रीकृष्ण का सुदामा को सम्मान देना, जीवन में मित्रता के महत्व और मित्र के सम्मान के लिए प्रतिबद्धता को प्रतिपादित करता है। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के प्रसंगों से हमें कई व्यावहारिक शिक्षाएं प्राप्त होती हैं।  उन्होंने कहा की प्रभु पाद के विचारों के अनुरूप ही सरकार मद्ध निषेध की दिशा में कार्य कर रही है | १७ धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी लागु की गयी है | इसका विस्तार भी करेंगे | मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्र में इस्कॉन मंदिर स्थापना की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण, लोगों पर सुख-आनंद, वैभव और उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।

मंदिर की विशेषताएं |
५ साल में बनकर तैयार होगा मंदिर |
भगवत गीता महाविद्यालय , प्रभुपाद नगर बनेगा |
८ एकड़ में तैयार होगा मंदिर सहित पूरा प्रोजेक्ट |
१०० करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर |
ऑडिटोरियम गोविंदा रेस्टॉरेंट बनेगा |
गोशाला बनेगी |
=========================================Courtesy==========================
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोलार में इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया |
ISCONMandir,ISCON,ISCONmandirkolarbhoal,#MohanYadav,#DrMohanYadav,#CMMadhyaPradesh,#DrMohanYadav51,#mpcm,#madhyapradeshnews,#MadhyaPradesh24,#bhopalnews

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *