• Thu. Oct 3rd, 2024

जिनके होश ठिकाने नहीं , वे मेरी मेरी काशी के बच्चो को नशेड़ी कह रहे है :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जिनके होश ठिकाने नहीं , वे मेरी मेरी काशी के बच्चो को नशेड़ी कह रहे है :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
kashi,varanasi,narendramodi,rahulgandhi(Courtesy)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक सभा में राहुल गाँधी पर निशाना साधा | उन्होंने कहा ‘कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आकर काशी और यूपी के युवाओ को नशेड़ी कह रहे है | जिनके अपने होश ठिकाने नहीं है , वे मेरे काशी के बच्चो को नशेड़ी कह रहे है , अरे परिवारवादियों यूपी का भविष्य युवा बदल रहे है | मोदी को गाली देते देते तो इन्होने दो दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता और यूपी के नोजवानो पर ही अपनी कुंठा निकल रहे है | इस बार यूपी शत-प्रतिशत सीटें एनडीए के नाम करने वाली है |
बता दे की राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान २० फरवरी को रायबरेली में कहा था कि ‘आपका देश में कोई काम नहीं बचा , में वाराणसी गया | यहाँ रात को देखा कि बाजा बज रहा है और शराब पीकर सड़क पर लेटते हुए यूपी का भविष्य नाच रहा है |

मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है।
इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं। मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है। ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते। तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं।
===================================Courtesy====================
जिनके होश ठिकाने नहीं , वे मेरी मेरी काशी के बच्चो को नशेड़ी कह रहे है :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
kashi,varanasi,narendramodi,rahulgandhi

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *