• Sat. Apr 27th, 2024

क्रिकेट विश्‍व कप में भारत की पाकिस्‍तान पर 7 विकेट से शानदार जीत

क्रिकेट विश्‍व कप में भारत की पाकिस्‍तान पर 7 विकेट से शानदार जीत
rohitsharma,jaspreetbumrah,ICCcricketworldcup2023,cricket,BhavsPAk,babarazam,rizwan,todayindia24,ahamdabad,narendramodistadium
आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हरा दिया। वर्ल्ड कप में भारत पाक का मुकाबला कुल ८ बार हुआ है और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है |
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए १९१ रन पर आउट हो गयी | जवाव में रोहित शर्मा की ८६ रनो की पारी की बदौलत भारत ने ३०.३ ओवर में शानदार जीत हासिल कर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी
भारत के पांचो गेंदबाजो ने २-२ विकेट लिए | प्लेयर ऑफ़ थे मैच जसप्रीत बुमराह रहे | उन्होंने १९ रन देकर २ विकेट लिए | भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया | और सबसे बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई | लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने ६३ गेंदों में ८६ रन की शानदार पारी खेली | रोहित शर्मा ने अपनी पारी में ६ छक्के और ६ चोके लगाए | भारतीय पारी में कुल ८ छक्के लगे जबकि | ५३ रन बनाकर श्रेयस अय्यर नाबाद रहे |

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया | उनका फैसला सही साबित हुआ | उन्होंने बड़ी पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई |

पाकिस्तानी टीम अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा पाई | उन्होंने पारी में २४ चोके लगाए | पाकिस्तान का स्कोर एक समय २९ ओवर में २ विकेट पर १५० रन था | ३० वे ओवर में चौथी गेंद पर बाबर बोल्ड हो गया | इसके बाद पाकिस्तान के टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गयी | पाकिस्तान की टीम के आखिरी ८ विकेट मात्रा ३६ रन पर गिर गए | रोहित शर्मा ने शुरूआती ओवर्स में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया , जिस वजह से भारतीय टीम पर प्रेशर नहीं आया |

इस जीत के साथ ही भारत अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक लेकर तालिका में पहले स्‍थान पर आ गया है। भारत की इस शानदार जीत के बाद देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्‍साह और उत्‍सव का माहौल है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की जीत पर टीम को बधाई दी है।

राष्ट्रगान से पहले सचिन तेंदुलकर विश्व कप ट्राफी के साथ मैदान में आये | वही फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व अन्य हस्तियां मैदान में मौजूद थी |

भारत पाक मैच के पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को आउट करने का जश्न मनाते हुए फोटो शेयर की और लिखा की ‘अगर कल ऐसा कुछ करना है तो ठण्ड रखो |’ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी इस पर चुटकी ली और कहा की मेरे दोस्त सबने आपकी बात मान ली | मैच में सब कुछ बिलकुल ठंडा रखा  |  ================================Courtesy====================================
क्रिकेट विश्‍व कप में भारत की पाकिस्‍तान पर 7 विकेट से शानदार जीत
rohitsharma,jaspreetbumrah,ICCcricketworldcup2023,cricket,BhavsPAk,babarazam,rizwan,todayindia24,ahamdabad,narendramodistadium

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.