• Thu. May 1st, 2025 12:30:42 AM

हिन्दुओं का पलायन करना दुर्भाग्यपूर्ण :-बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर प.धीरेन्द्र शास्त्री

हिन्दुओं का पलायन करना दुर्भाग्यपूर्ण :- बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर प.धीरेन्द्र शास्त्री
bageshwardhamsarkar,dheerendrashastri,hinduokapalayan,murshidabad,murshidabadhinsa,pashimbengal,murshidabadpalayandatiya 22 april 2025
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर प.धीरेन्द्र शास्त्री ने सोमवार को दतिया में कहा की पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं का पलायन दुर्भाग्यपूर्ण है | प.धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की उन्होंने माँ पीताम्बरा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से हिन्दुओं के पलायन रोकने के लिए प्रार्थना की | प.धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की हिन्दुओं को अपने ही देश में घर छोड़कर पलायन करना दुर्भाग्यपूर्ण है | उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं | बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर प.धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मैं जब भी यहां से गुजरता हूं, मां भगवती का आशीर्वाद जरूर लेता हूं. माता की मुझ पर विशेष कृपा है | बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार अब भारत में दोहराए जा रहे हैं.” उन्होंने हिंदुओं से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा, “अगर हिंदू अभी नहीं जागे तो बिखर जाएंगे.”
==================================Courtesy================================
हिन्दुओं का पलायन करना दुर्भाग्यपूर्ण :- बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर प.धीरेन्द्र शास्त्री
bageshwardhamsarkar,dheerendrashastri,hinduokapalayan,murshidabad,murshidabadhinsa,pashimbengal,murshidabadpalayan

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *