• Fri. May 2nd, 2025

आईसीसी क्रिकेट विश्व कपः पुणे में आज भारत का मुक़ाबला बांग्लादेश से

आईसीसी क्रिकेट विश्व कपः पुणे में आज भारत का मुक़ाबला बांग्लादेश से
INDvsBAN,@ICC,cricket,rohitsharma,viratkohli,#ICCcricketworldcup2023

आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप में आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश आमने सामने होगें। यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा।

न्यूजीलैंड ने कल चेन्नई में अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान 34 ओवर और 4 गेंदों में सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

भारत की तरह न्‍यूजीलैंड ने भी अब तक सभी मैच जीते हैं।
=================================Courtesy=======================
आईसीसी क्रिकेट विश्व कपः पुणे में आज भारत का मुक़ाबला बांग्लादेश से
@ICC,cricket,rohitsharma,viratkohli

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *