(madhyapradeshnews) छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में हो रही है ब्लू बेरी की फसल
madhyapradeshnews,chhindwara,blueberryभोपाल : रविवार, अप्रैल 20, 2025
छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड अमरवाड़ा ब्लॉक में लगभग 135 एकड में ब्लू बेरी की सफल खेती की जा रही है। जिले में ब्लू बेरी का रकबा बढ़ने की और भी उम्मीद है। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों विकासखंड अमरवाड़ा में डी.जे. एग्रोविजन प्राइवेट लिमिटेड चिमऊआ फार्म का दौरा किया। उन्होंने चौरई के ग्राम देवरी में बन रहे ब्लू बेरी के दूसरे प्लांट का अवलोकन भी किया।
===========================================================
(madhyapradeshnews) छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में हो रही है ब्लू बेरी की फसल
madhyapradeshnews,chhindwara,blueberry
(madhyapradeshnews) छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में हो रही है ब्लू बेरी की फसल
