• Fri. Mar 28th, 2025

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन की सनातन धर्म पर विवादास्‍पद टिप्‍पणी की कड़ी निंदा

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन की सनातन धर्म पर विवादास्‍पद टिप्‍पणी की कड़ी निंदा
sanatandharm,sudhanshutrivedi,udainidhistalin

भारतीय जनता पार्टी ने आज द्रविड मुनेत्र कषगम-द्रमुक के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन की सनातन धर्म पर विवादास्‍पद टिप्‍पणी की कडी निंदा की है। पार्टी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की बैठक के मात्र चौबीस घंटे बाद श्री उदयनिधि का यह बयान आया है।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि यह अलग से दिया गया बयान नही है बल्कि एक पूरे घटनाक्रम की कडी है। उन्‍होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन के पुत्र उदयनिधि स्‍टालिन की इस टिप्‍पणी ने मोहब्‍बत की दुकान का असली चेहरा सबको दिखा दिया है।
=================================Courtesy=================
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन की सनातन धर्म पर विवादास्‍पद टिप्‍पणी की कड़ी निंदा
sanatandharm,sudhanshutrivedi,udainidhistalin

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *