• Wed. Sep 18th, 2024

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विवादित डायलॉग बदले |
adipurush,controvertialdialougeadipurush,manojmuntshir,prabhash,kritisanan,todayindia,todayindianews,todayindia24,movie,bollywoodप्रभाष और कृति सेनन अभिनीत विवादों से घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग बदल दिए है | अब बदले हुए डायलॉग के साथ फिल्म दिखाए जा रही है | फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज़ हुई है , अपने डायलॉग को लेकर विवादों से घिरी हुई है | फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवादों पर दर्शको और कुछ संघठनो ने कड़ी आपत्ति जताई है | फिल्म निर्माताओं ने कहा था की वह इसके संवाद बदलेंगे , ताकि किसी की भावनाएं आहत न हो | अब फिल्म के कई संवाद बदल दिए गए है | सेंसर बोर्ड ने रामायण पर बनी इस फिल्म को १२ जून को यू सर्टिफिकेट जारी किया था | अब संशोधित संवादों के साथ फिल्म को १९ जून को दोबारा सर्टिफिकेट जारी किया गया है |

संशोधित डायलॉग
१ कपडा तेरे बाप का…( कपडा तेरी लंका का , तेल तेरी लंका का…आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही)
२ ‘जो हमारी बहनो….उनकी लंका लगा देंगे (‘ जो हमारी बहनो…उनकी लंका में आग लगा देंगे ‘)
३ ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लम्बा कर दिया……(‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया……..भरा पड़ा है )
४ ‘तू अंदर कैसे घुसा …….(तुम अंदर कैसे घुसे ……तुम जानते भी हो कौन हूँ मैं )
========================================Courtesy=====================
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विवादित डायलॉग बदले |
adipurush,controvertialdialougeadipurush,manojmuntshir,prabhash,kritisanan,todayindia,todayindianews,todayindia24,movie,bollywood

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *