• Wed. Apr 16th, 2025 11:36:37 PM

स्वरा भास्कर ने की ‘छावा’-कुंभ की तुलना |

Byaum

Feb 23, 2025 ,

स्वरा भास्कर ने की ‘छावा’-कुंभ की तुलना |
Chhaava,swarabhaskarस्वरा भास्कर ने एक्स पोस्ट में लिखा , “एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर की गई भारी भरकम काल्पनिक फिल्मी अत्याचार से ज़्यादा क्रोधित है, न कि भगदड़ और मिस-मैनेजमेंट से हुई दुखद मौत और फिर कथित तौर पर जेसीबी बुलडोजर से शवों को हटाने से- दिमाग और आत्मा से मरी हुई सोसाइटी है.”

स्वरा भास्कर जब ट्रोल होने लगीं, अगले एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरे ट्वीट ने बहस और गलतफ़हमी पैदा की है. बिना किसी संदेह के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरताभरी विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं… ख़ास तौर पर सामाजिक न्याय और महिलाओं के सम्मान के उनके विचारों का.”
=======================================Courtesy======================
Chhava,swarabhaskar

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *