• Mon. May 6th, 2024

मंडीदीप में निर्माणाधीन लाजिस्टिक हब प्रदेश में मार्डन और आदर्श हब होगा – विजेश लूनावत

26/06/2017
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत ने कहा कि मध्यप्रदेश में निरन्तर बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों ने सड़क परिवहन का भार भी औद्योगिक केंद्रों शहरों पर बढ़ाया है। इस चुनौती से निपटने के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने औद्योगिक केंद्र मंडीदीप में एक आदर्श लाजिस्टिक हब निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना आरंभ की है। बीस करोड़ रू. लागत से बनने वाले इस लाजिस्टिक हब का विस्तार सवा 12 एकड़ भूमि पर होगा। हब बन जाने से औ़द्योगिक केंद्र पहुंचने वाले वाहन एक स्थान पर रूकेंगे और नेशनल हाईवे पर लगने वाली वाहनों की भीड़ से होने वाली परेशानी से सड़क यातायात निरापद हो जायेगा।
मंडीदीप में निर्माणाधीन लाजिस्टिक हब के विस्तृत प्रांगण में एक साथ 500 ट्रक, 100 बड़े ट्राला खड़े करने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। साथ ही यहा पेट्रोल पंप, आटो मोबाईल क्लस्टर, धर्म कांटा, फायर ब्रिगेड, अस्पताल, मेडीकल स्टोर, गोदाम, एटीएम, शापिंग काम्प्लेक्स समेत सुरक्षा केंद्र के लिये स्थान निर्मित किया जा रहा है।
श्री विजेश लूनावत ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों को देखते नगरों के सन्तुलित विकास के लिये राज्य सरकार जुटी है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, सागर, सतना जैसे तमाम शहरों को स्मार्ट सिटी में विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार का इरादा सिर्फ शहरों को ही नहीं कस्बाई केंद्रों और प्रमुख ग्रामों को भी स्मार्ट की सीमा में लाने का है। मंडीदीप में लाॅजिस्टिक हब का निर्माण इस दिशा में प्रथम और मार्गदर्शी प्रयास है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *