पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद पीटीआई के पांच वरिष्ठ नेता भी गिरफ्तार
PakistanCivilwar,imrankhan,pakistanपाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के उपद्रव के बीच कल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ – पीटीआई के वरिष्ठ नेताओं फवाद चौधरी, असद उमर, उमर सरफराज चीमा, अली जैदी और अकरम उस्मान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ये गिरफ्तारियां इमरान खान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद हुई हैं। पीटीआई ने दावा किया है कि सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में उसके 47 कार्यकर्ता मारे गए हैं और एक हजार कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई हिस्से में सेना को तैनात कर दिया गया है।
इस बीच पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में कल दोषी ठहराया था। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने पिछले साल अगस्त में इमरान खान के खिलाफ मामला दायर किया था जिसमें तोशखाना को दिए गए उपहारों और कुछ की अवैध बिक्री से प्राप्त होने वाली जानकारी का खुलासा नहीं किए जाने का आरोप था। अदालत ने इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की आठ दिन की रिमांड में भेज दिया है।
इस बीच, पाकिस्तान में अशांति के मद्देनजर अमरीका और कनाडा सहित कई देशों ने अपने नागरिकों और दूतावास कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों और राजनयिक कर्मचारियों को पाकिस्तान में अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा है।
======================================Courtesy=============================
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद पीटीआई के पांच वरिष्ठ नेता भी गिरफ्तार
PakistanCivilwar,imrankhan,pakistan