• Fri. Nov 22nd, 2024

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 72 दशमलव छह-सात प्रतिशत वोट पड़े
karnatakassemblyelection2023,karnatakकर्नाटक विधानसभा चुनाव में कल 72 दशमलव छह-सात प्रतिशत वोट पड़े। इनमें डाक मतपत्र और घर से किया गया मतदान शामिल नहीं है। 2013 के विधानसभा चुनाव में 71 दशमलव आठ-आठ प्रतिशत और 2018 में 72 दशमलव चार-चार प्रतिशत वोट पड़े थे। चिक्‍कबल्‍लापुर जिले में सबसे अधिक 85 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत वोट पड़े, जबकि मांड्या और रामानगर जिलों में 84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्‍तेमाल किया। बेंगलुरु के 28 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 54 दशमलव पांच-तीन प्रतिशत और बेंगलुरु शहरी जिले में 56 दशमलव आठ-दो प्रतिशत मतदान हुआ। बेंगलुरु ग्रामीण जिेले में भी भारी मतदान हुआ, जहां 83 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। होसकोटे और मेलुकोटे निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक नब्‍बे प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम वोट बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में पड़े, जहां मात्र 46 दशमलव आठ-छह प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्‍तेमाल किया।
=========================================Courtesy===========================
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 72 दशमलव छह-सात प्रतिशत वोट पड़े
karnatakassemblyelection2023,karnatak

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *