• Fri. Nov 22nd, 2024

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- भारत अगले पांच वर्षों में वाहन उद्योग क्षेत्र में अग्रणी देश होगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- भारत अगले पांच वर्षों में वाहन उद्योग क्षेत्र में अग्रणी देश होगा
@nitin_gadkariसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत का ऑटो सेक्टर अगले पांच साल में चीन और अमरीका को पीछे छोड़कर दुनिया में पहले स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि भारत जापान को पहले ही पीछे छोड़ चुका है। श्री गडकरी ने नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ, सीआईआई के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री गडकरी ने कहा कि सरकार भारत को बेहतर बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने उद्योग जगत से शहरों में पानी की कमी और प्रदूषण जैसी समस्याओं का तकनीकी समाधान खोजने की अपील की। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में निवेश का भी आग्रह किया ताकि रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।
====================================Courtesy===============================
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- भारत अगले पांच वर्षों में वाहन उद्योग क्षेत्र में अग्रणी देश होगा
@nitin_gadkari

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *