• Thu. Sep 19th, 2024

पाकिस्‍तान की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया

पाकिस्‍तान की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया
imrankhan,pakistan

पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में आज पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया। इमरान को अर्धसैनिक रेंजरों ने कल इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया था। पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की गठबंधन सरकार ने श्री खान के खिलाफ मामला दायर किया था। इमरान पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने उपहारों और उनकी अवैध बिक्री से हुई आय के बारे में जानकारी नहीं दी थी। न्‍यायालय ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को 8 दिन की हिरासत में भेज दिया।

इस बीच क्वेटा, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन तेज हो गया है। क्वेटा में प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच संघर्ष में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए। वहीं कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर और इस्लामाबाद हिंसा में लगभग 15 लोग घायल हुए। इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक आवास और लाहौर में एक शीर्ष क्षेत्रीय कमांडर के आवास पर हमला किया और उसमें आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना मुख्यालय का मुख्य द्वार भी तोड़ दिया।

अमरीका और कनाडा सहित कई देशों ने हिंसा के बीच अपने नागरिकों और राजनयिक कर्मचारियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है।
=============================================Courtesy====================
पाकिस्‍तान की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया
imrankhan,pakistan

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *