• Fri. Nov 22nd, 2024

UPSC का रिजल्ट घोषित, नंदिनी ने किया टॉप, अनमोल रहे दूसरे नंबर पर

Byaum

Jun 1, 2017

1/06/2017
यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) 2016 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार नंदिनी केआर ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है. जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
फाइनल रिजल्ट में कुल 1099 छात्रों का चयन किया गया है. जिनमें 500 अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी से हैं. जबकि ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है.
आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन हुआ है.

सीनियर आईपीएस संजय झा की बेटी सौम्या झा ने भी 58 रैंक पर स्थान बनाया। इंदौर के एडीजी अजय शर्मा की बिटिया ऐश्वर्या शर्मा का आईपीएस में सिलेक्शन 168 रैंक पर हुआ।

यूपीएससी में छत्तीसग़ढ से तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसमें दंतेवाड़ा की नम्रता जैन (99वीं रैंक), दूसरा दीपक शुक्ला (305वीं रैंक) और चन्द्रकान्त वर्मा (352वीं रैंक) हैं। प्राध्यापक डॉ सभा कांत द्विवेदी एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल की पुत्री का UPSC में आईपीएस के लिए सिलेक्शन हो गया है। आईपीएस में सेलेक्ट होने वाली रेशम द्विवेदी ओबेदुल्लागंज जनपद पंचायत की सीईओ है। उनका लोसेआ 2015 में डीएसपी के लिए सेलेक्शन हो चुका है। रेशम द्विवेदी UPSC एग्जाम में 273 रैंक प्राप्त कर IPS में सिलेक्शन हुआ।

टॉप 10 के रोल नंबर और लिस्ट…
1- 0134810 नंदिनी के आर
2- 0561724 अनमोल शेर सिंह बेदी
3- 0147866 गोपालकृष्ण रोनांकी
4- 0014451 सौम्या पांडेय
5- 0656401 अभिलाष मिश्रा
6- 0032405 कोठामासू दिनेश कुमार
7- 0583119 आनंद वर्धन
8- 0559310 श्वेता चौहान
9- 0384935 सुमन सौरव मोहंती
10- 0000823 बिला लाल मोहीउद्दीन भट

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *