• Tue. Apr 29th, 2025 11:18:56 PM

पत्नी ने पति को केरोसिन डालकर जिन्दा जला डाला

१/०6/२०१७
रीवा, सोहल्लावा गांव निवासी सरोज देवी (२६) ने पति भगवानदीन (३०) पर केरोसिन डालकर जिन्दा जला डाला |परिजन वृंदा को त्योंथर सामुदायिक केंद्र लेकर पहुँचे जहाँ से उसे एसजीएमएच रेफर कर दिया गया लेकिन उसने रास्ते में हे दम तोड़ दिया |
पूना में मजदूरी करने वाला भगवानदीन अपने छोटे भाई रामदेश की शादी के चलते इन दिनों गांव आया हुआ था | मृतक पूना जाने की तैयारी में था इसे बीच उसकी पत्नी सरोज देवी ने हिस्सा बाँटने की बात छेड़ दी
वृंदा ने कहा की घर में अभी अभी नई बहु आई है | इसलिए यह समय ठीक नहीं है | इस पर तमतमाई पत्नी से केरोसिन का गैलन उठाया और अपने पति पर उड़ेलने के साथ आग लगे दी | पति जब जलने लगा तो वह मदद के लिए आवाज़ लगाने लगा | उनकी आवाज़ सुनकर लोग बचाव के लिए आए | तो सरोज ने उनपर पत्थर चलना शुरू कर दिया |

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *