• Wed. Apr 23rd, 2025 12:07:04 AM

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंडमान निकोबार में ग्‍यारह द्वीप समूह के नाम परमवीर चक्र से सम्‍मानित शूरवीरों के नाम किए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंडमान निकोबार में ग्‍यारह द्वीप समूह के नाम परमवीर चक्र से सम्‍मानित शूरवीरों के नाम किए
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24FILE PIC

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के 21 बड़े द्वीपों का नामकरण किया। उन्होंने इस सिलसिले में पोर्ट ब्लेयर में आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। प्रधानमंत्री ने नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय समारक का भी अनावरण किया। इस स्मारक को पोर्ट ब्लेयर में नेताजी सुभाषचंद्र द्वीप में बनाया गया है। स्मारक मे नेताजी का संग्रहालय, विरासत गाथा और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाला रोप-वे तथा बाल उद्यान होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र की 126वीं जयंती पर आज जब देश पराक्रम दिवस मना रहा है तो एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां इस इतिहास को याद करेंगी और इससे प्रेरित होंगी। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने भारत के वीर सैनिकों के महान शौर्य और सर्वोच्च बलिदानों को मान्यता दी है जिनके लिए देश ही सबकुछ था। द्वीपों के नामकरण से एक भारत श्रेष्ठ भारत, भारतीय सैनिकों के बलिदान और उनके अद्भूत पराक्रम का संदेश दिया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर द्वीपों के नामकरण से इन शूरवीरों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए हजारों मील का सफर तय किया और उनका संघर्ष अद्वितीय है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी.के. जोशी और रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
==========================Courtesy===================
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंडमान निकोबार में ग्‍यारह द्वीप समूह के नाम परमवीर चक्र से सम्‍मानित शूरवीरों के नाम किए
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *