उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज चमोली जिले के जोशीमठ पहुंचकर ज़मीन धंसने से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की
UKCMPushkarSinghDhami,joshimath
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले के जोशीमठ पहुंचकर ज़मीन धंसने से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा भी की।
इस बीच, जोशीमठ में राहत कार्य जारों पर है। जमीन धंसने के कारणों की पड़ताल के लिए आठ सदस्यों का विशेषज्ञ दल दो दिन से जोशीमठ में है। इससे पहले, राज्य सरकार ने जोशीमठ में खतरे वाले क्षेत्र से लोगों को तुरंत हटाने के आदेश दिए थे। इसके लिए राज्य सरकार एक सुरक्षित स्थान पर पुर्नवास केन्द्र बना रही है। जोशीमठ में आपादा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। सर्वेक्षण कार्य पूरा करने और प्रभावित लोगों को वैकल्पिक स्थान पर ले जाने के लिए वार्ड स्तर पर सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं।
===========================Courtesy==============
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज चमोली जिले के जोशीमठ पहुंचकर ज़मीन धंसने से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की
UKCMPushkarSinghDhami,joshimath