• Fri. May 17th, 2024

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डॉक्टरों से जनता में कोविड के प्रति भय दूर करने और महामारी की सटीक जानकारी से भ्रांतियां मिटाने का आग्रह किया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डॉक्टरों से जनता में कोविड के प्रति भय दूर करने और महामारी की सटीक जानकारी से भ्रांतियां मिटाने का आग्रह किया
covid,coronanews,coronaupdate,mansukhmandavia

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने चिकित्साकर्मियों और विशेषज्ञों से सटीक जानकारी उपलब्‍ध करवाकर कोविड के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया है। डॉक्‍टर मांडविया ने भारतीय चिकित्‍सा संघ-आईएमए के सदस्यों और लगभग सौ चिकित्‍सकों के साथ वर्चुअली बैठक की। बैठक में ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्‍सीनेट यानि पर्याप्‍त जांच और टीकाकरण पर जोर दिया। इस बैठक में अतिरिक्‍त सचिव श्री लव अग्रवाल, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशक डॉक्‍टर अतुल गोयल, आईएमए सदस्य तथा प्रतिष्ठित डॉक्टर और विशेषज्ञ उपस्थित थे।

श्री मांडविया ने कल होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में कहा कि इससे स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना महामारी से निपटने की अग्रिम तैयारियों के निर्देश के अनुसार डॉक्‍टर मांडविया ने पिछले कुछ दिनों में कई बैठकों की अध्यक्षता की है।
==========================Courtesy====================
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डॉक्टरों से जनता में कोविड के प्रति भय दूर करने और महामारी की सटीक जानकारी से भ्रांतियां मिटाने का आग्रह किया
covid,coronanews,coronaupdate,mansukhmandavia

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *