भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला दो-शून्य से जीती
cricket,indiaVsBan,BCCI,testmatch
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आठवें विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच नाबाद 71 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला दो-शून्य से जीत ली है। कल के स्कोर चार विकेट पर 45 रन से आगे खेलते हुए भारत ने मैच के चौथे दिन आज पहले सत्र में तीन विकेट गंवाकर आवश्यक सौ रन बना लिये। मेजबान टीम के लिए मेहदी हसन मिराज़ ने पांच विकेट लिये।
इससे पहले, बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन खिलाडियों को आउट किया। रविचन्द्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने दो-दो जबकि जयदेव उनादकट और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाकर खेल के दूसरे दिन बांग्लादेश पर 87 रन की बढ़त बना ली थी। दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश पहली पारी में 227 रन बनाकर आउट हो गया था।
भारत ने पिछले रविवार को चट्टो्ग्राम में पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर 188 रन से जीत हासिल की थी।
==========================Courtesy-==================
भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला दो-शून्य से जीती
cricket,indiaVsBan,BCCI,testmatch