भुवनेश्वर में अगले वर्ष होने वाले हॉकी विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम घोषित
TheHockeyIndia,Hockey,Hockeyworldcupteam,Hockeyworldcup13 से 29 जनवरी तक ओडिसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने जा रहे एफआईएच ओडिसा हॉकी पुरूष विश्वकप के लिए 18 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता में भारतीय टीम ग्रुप-डी में है जिसमें इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स की टीमें भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता में हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और अमित रोहिदास टीम के उप कप्तान होंगे। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं- विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परात्तू रविन्द्रन, जमनप्रीत सिंह और सुरेन्द्र कुमार।
टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन से खेलेगा। यह मैच राउरकेला के बिरसामुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
========================Courtesy==================
भुवनेश्वर में अगले वर्ष होने वाले हॉकी विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम घोषित
TheHockeyIndia,Hockey,Hockeyworldcupteam,Hockeyworldcup