• Fri. Nov 22nd, 2024

महाकाल मंदिर के भीतर आज से मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु |

महाकाल मंदिर के भीतर आज से मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु |
mahakal,mahakalmandirujjain,mahakallok,mahakalmandirnews,mahakalmandirlatesnewsउज्जैन महाकाल मंदिर में मंगलवार से श्रद्धालु मंदिर के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे | श्रद्धालुओं की सुविधा ले लिए प्रमुख प्रवेश द्वारों पर करीब दस हजार मोबाइल लॉकर लगाए गए है | भस्म आरती दर्शन के दौरान मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी |
मंदिर प्रशासक के अनुसार श्रद्धालु तीन स्थानों पर मोबाइल जमा करवा सकेंगे | मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर २०० रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा | लाकर्स में मोबाइल रखने के बाद क्यूआर कोड का टोकन दिया जायेगा | एक ही लॉकर में एक समूह में आने वाले या एक ही परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल एक साथ रखे जा सकेंगे |
यहाँ मोबाइल रखने आने वाले श्रद्धालुओं को फोटो परिचय युक्त पर्ची प्रदान की जाएगी | इस पर्ची पर भक्त का नाम पता मोबाइल नंबर फोटो अंकित रहेगा | यह समस्त जानकारी क्यूआर कोड के रूप में पर्ची पर उपलब्ध रहेगी | महाकाल दर्शन के बाद जब श्रद्धालु मोबाइल लेने आएंगे , तब कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर फोटो का मिलान करने के बाद मोबाइल सौपेगा | लॉकर में मोबाइल रखने की सुविधा निशुल्क रहेगी |
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया की सोमवार को श्री महाकाल महालोक के मन सरोवर क्षेत्र , गेट नंबर ४ तथा प्रशासनिक कार्यालय के सामने लॉकर लगाए गए है |
============================Courtesy=================
महाकाल मंदिर के भीतर आज से मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु |
mahakal,mahakalmandirujjain,mahakallok,mahakalmandirnews,mahakalmandirlatesnews

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *