• Fri. Nov 22nd, 2024

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति की अध्‍यक्षता की

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति की अध्‍यक्षता की
covid,coronavirusnews,@mansukhmandviyaस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एक ट्वीट में श्री मांडविया ने कहा कि कुछ देशों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। उन्‍होंने कहा कि कोविड अभी समाप्‍त नहीं हुआ है। श्री मांडविया ने सभी से सतर्क रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

चीन, जापान, अमरीका , कोरिया और ब्राजील में कोविड के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सकारात्मक नमूनों की जीनोम सिक्‍वेंसिंग को तेज करने के लिए कहा था।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे अपने पत्र में कहा है कि इससे देश में कोरोना के किसी भी नए वैरिएंट का समय पर पता चल सकेगा। उन्‍होंने सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि जहां तक ​​संभव हो सभी सकारात्मक मामलों के नमूने, दैनिक आधार पर निर्धारित जीनोम सिक्‍वेंसिंग प्रयोगशालाओं को भेजे जाएं।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि देश कोविड वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने में सफल रहा हैा उन्होंने कहा कि कोविड की सार्वजनिक स्वास्थ्य सम्‍बन्‍धी चुनौतियां अभी भी दुनिया भर में बनी हुई हैं। विश्‍व भर में इस तरह के लगभग 35 लाख मामले हर हफ्ते सामने आते हैं जिनमें से करीब 12 सौ मामले भारत से हैं।
=========================Courtesy===================
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति की अध्‍यक्षता की
covid,@mansukhmandviya,coronavirusnews

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *