• Fri. Nov 22nd, 2024

*मुख्यमंत्री चौहान ने कहा – कांग्रेस व राहुल गाँधी ने हमेशा शहीदों और वीर सावरकर का अपमान किया*

*मुख्यमंत्री चौहान ने कहा – कांग्रेस व राहुल गाँधी ने हमेशा शहीदों और वीर सावरकर का अपमान किया*
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive

*सरदार सरोवर बांध बना तो गुजरात को पानी मिला और मध्यप्रदेश को बिजली*
*कांग्रेस रिजेक्टेड माल से काम चला रही है, उनके पास उम्मीदवार ही नहीं है*
भोपाल। जनशक्ति, ज्ञान शक्ति, ऊर्जा शक्ति, जल शक्ति, और रक्षा शक्ति, इन्हीं 5 शक्तियों की राह पर चलकर गुजरात विकास का मॉडल बना है। मैं जब गुजरात को देखता हूं,  तो तीन महापुरुष मुझे याद आते हैं। महात्मा गांधी, सरदार पटेल और अब नरेंद्र मोदी जी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।  मोदी जी ने एक संपन्न, वैभवशाली शक्तिशाली, गौरवशाली भारत का निर्माण किया है। आज दुनिया भारत के बिना नहीं चल सकती। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के कच्छ में मांडवी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री अनिरुद्ध भाई दवे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को गुजरात चुनाव प्रचार पर थे। उन्होंने मांडवी, अबडासा, मोरवी और भावनगर में चुनावी जनसभाओं संबोधित किया।

केजरीवाल और कांग्रेस के वादे झूठे
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि केजरीवाल और कांग्रेस के वादे झूठे हैं, उनको और कुछ नहीं मिलेगा तो वो जातिवाद फैलाएंगे। भाजपा सरकार में विकास की जो गंगा बह रही है, यह बहती रहे। भाजपा को वोट विकास की गारंटी है, जनता के कल्याण की गारंटी है और देश की सुरक्षा की गारंटी है। ये कांग्रेस और आप देश से संतोष और चैन साफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी कल्पवृक्ष हैं, जो जरूरत है वही मिलेगा। केजरीवाल बबूल का पेड़ है, केवल कांटे ही गडेंगे और राहुल बाबा खरपतवार हैं ये फसल ही खराब कर देंगे।
कांग्रेस ने क्रांतिकारियों को भुला दिया
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा हमें आजादी कोई चांदी की तश्तरी में नहीं मिली थी, हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें आजादी मिली। लेकिन कांग्रेस ने क्रांतिकारियों को भुला दिया। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया। अपमान करना इनके स्वभाव में है। ये कांग्रेसी नेता रोज श्री नरेंद्र मोदी जी का अपमान करते हैं। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। उनका अपमान देश का अपमान है और यह अपमान जनता स्वीकार नहीं करेगी।

मोदी जी ने नया इतिहास रचा है
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो दुनिया में भारत का कोई मान-सम्मान ही नहीं था। प्रधानमंत्री उस समय मौनी बाबा थे। जो करते थे, माँ-बेटे करते थे। राहुल बाबा प्रधानमंत्री के सामने कागज फाड़ते थे। देश की कोई इज्जत नहीं थी। आज जब दुनिया में कहीं जाते हैं, तो कहते हुए गर्व होता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान जब तिरंगा लेकर भारत के बच्चे निकले तो, युद्ध रोककर उन्हें जाने दिया गया, नरेंद्र भाई आज दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। श्री नरेंद्र भाई मोदी ने नया इतिहास रचा है। श्री चौहान ने कहा कि देश में पहले चर्चा होती थी कि कश्मीर में धारा 370 कभी नहीं हटेगी। श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक झटके में धारा 370 हटा दी। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बारे में भी कांग्रेसी मजाक उड़ाते थे। आज भगवान राम का भव्य मंदिर भी बन रहा है।

कांग्रेस सरकार ने सवा साल में मध्यप्रदेश में हाहाकार मचाया
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात को बदनाम करने का काम किया। इसी कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भी कर्जमाफ़ी का वादा किया था। लेकिन सवा साल में ही मध्यप्रदेश में हाहाकार हो गया। कांग्रेस सरकार से जब रोजगार मांगा गया तो तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम युवाओं को ढोंर चराने और बंदर नचाने की ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल तो पलटूराम हैं, जो केजरीवाल पहले कहते थे कि राम मंदिर क्यों बना रहे हो, वो आज कहते हैं कि नोटों पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की फ़ोटो लगा दो। केजरीवाल सिर्फ झूठी ईमानदारी की बात करतें है, लेकिन उनका एक मंत्री जेल में है और एक जेल के मुहाने पर खड़ा है। वहीं कांग्रेस तो यहाँ रिजेक्टेड माल से काम चला रही है, यहाँ उनके पास कोई उम्मीदवार ही नहीं है। ये कांग्रेस के लोग सपने बहुत दिखाएंगे। लेकिन उनके छलावे में नहीं आना है।

मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात खुश और जनता सुरक्षित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में गुजरात खुश है गुजरात की जनता सुरक्षित है। गुजरात पावर जेनरेशन और स्वच्छता सर्वे में देश में अग्रणी है। सोलर पावर पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य है। गुड गवर्नेंस इंडेक्स लॉजिस्टिक परफॉरमेंस में भी नंबर वन है। एक्सपोर्ट और एफडीआई इनफ्लो में भी गुजरात देश में सबसे आगे है। यहाँ पहले केवल 9 मेडिकल कॉलेज थे जो अब बढ़कर 30 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात ओडीएफ स्टेट है। यहाँ गाँव-गाँव, घर-घर बिजली पहुंचाई जा चुकी है। गुजरात चिप मैन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है। ज्योतिग्राम योजना से गुजरात के गांव-गांव में बिजली पहुंची है, गुजरात पावर जेनरेशन में देश में दूसरे स्थान पर है। गुजरात ई-गवर्नेंस में अग्रणी है, स्टार्ट अप का हब है। अहमदाबाद सपोर्ट सिटी के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है।
पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का किया स्वागत

सभा के दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का  कच्छ की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने देश में पगड़ी से बड़ा सम्मान और कोई नहीं होता है। मैं आपको वचन देता हूँ कि आपका सम्मान और गुजरात की शान बढ़ाने में मेरा जो भी योगदान हो सकेगा, मैं दूंगा। उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को जिताने की अपील की। और कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाइए, अलख जगाइए और भाजपा को भारी मतों से जिताइए।
==================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा – कांग्रेस व राहुल गाँधी ने हमेशा शहीदों और वीर सावरकर का अपमान किया
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *