गुजरात चुनाव में बीजेपी तोड़ देगी जीत के सारे रिकार्ड :-अमित शाह
amitshah,bjp,gujarat,gujaratassemblyelection,bhupendrapatel,todayindia,todayindialive,todayindia24केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है की इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक सीट एवं वोट हासिल करके बीजेपी राज्य में फिर से अपनी सरकार बनाएगी | अमित शाह मंगलवार को साणंद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कनुभाई पटेल के साथ निर्वाचन अधिकारियों को उनका नामांकन पत्र दाखिल करने गए | साणंद अमित शाह की लोकसभा सीट गांधीनगर में आता है |
अमित शाह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम भूपेंद्र पटेल का नेतृत्व विकास कार्यो को गति दे रहा है | गुजरात की कानून व्यवस्था में सुधर हुआ है , राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ी है |
अमित शाह ने ये भी साफ किया की गुजरात में भूपेंद्र पटेल ही सीएम उम्मीदवार है | अगर १८२ सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे |
पहले चरण में सीएम भूपेंद्र पटेल सहित १३६२ लोगो ने परचा भरा
पहले चरण के लिए १३६२ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है | ये जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने दी |नामांकन भरने वालो में सीएम भूपेंद्र पटेल, आप के सीएम चेहरा गढ़वी भी है
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार शाम आणंद में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लौटते समय उन्होंने सड़क किनारे गोलगप्पे (पानीपुरी) का ठेला देखकर कार रुकवाई
और कार से उतरकर गोल गप्पे खाने पहुंच गयी |
|======================Courtesy====================
गुजरात चुनाव में बीजेपी तोड़ देगी जीत के सारे रिकार्ड :-अमित शाह
amitshah,bjp,gujarat,gujaratassemblyelection,bhupendrapatel,todayindia,todayindialive,todayindia24