• Tue. Apr 22nd, 2025 11:55:53 PM

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार की प्रत्‍यक्ष लाभ अन्‍तरण योजना की सराहना की

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार की प्रत्‍यक्ष लाभ अन्‍तरण योजना की सराहना की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,IMFअन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार की प्रत्‍यक्ष लाभ अन्‍तरण योजना की सराहना की है और देश के विशाल आकार को देखते हुए इसे चमत्‍कार बताया है।

मुद्राकोष के वित्‍त मामलों के विभाग के उपनिदेशक पावलो मॉरो ने कहा है कि दुनियाभर में अनेक देशों से सीखने के लिए बहुत कुछ है और भारत की प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण योजना बेहद प्रभावशाली है। उन्‍होंने कहा कि कम आमदनी वाले लोगों की मदद के लिए यह योजना जिस तरह से लाखों लोगों तक पहुंची है वह एक चमत्‍कार ही है।

मुद्राकोष के प्रमुख अर्थशास्‍त्री पिएरे-ओलिवियर गॉरिन्‍चास ने कहा कि जब विश्‍व आसन्‍न मंदी की आशंका से जूझ रहा है, भारत आशा की नई किरण बनकर उभरा है। उन्‍होंने कहा कि दस खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने के महत्‍वकांक्षी लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए भारत को कुछ आवश्‍यक संगठनात्‍मक सुधार करने होंगे।

श्री गॉरिन्‍चास ने डिजिटीकरण के भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसने पूरे आर्थिक परिदृश्‍य को बदल दिया है। उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय समावेशन को बढावा देने सहित डिजिटीकरण अनेक तरीकों से लोगों की मदद कर रहा है।
============================Courtesy===================
अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार की प्रत्‍यक्ष लाभ अन्‍तरण योजना की सराहना की
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,IMF

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *